शेयर बाज़ार हुआ धड़ाम, 1765 अंक की हुई गिरावट, निफ़्टी भी 542 अंक नीचे

मुम्बई, घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स सोमवार दोपहर 1765 अंक की गिरावट के साथ 55,246.22 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी 542 अंक की गिरावट के साथ 16,442.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। रिकॉर्ड हाई से घरेलू शेयर बाजार में करीब 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

ग्लोबल इनफ्लेशन (वैश्विक महंगाई) बढ़ने के कारण इकनॉमिक रिकवरी को लेकर चिंता और कोविड-19 के नए वेरियंट के तेजी से फैलने की वजह से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट दबाव में हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि इन कारणों के अलावा, FII की तरफ से लगातार बिकवाली किए जाने और डिवेलप्ड इकनॉमीज में सुस्त ग्रोथ मोमेंटम की वजह से शेयर मार्केट में यह कोहराम आया है। शेयर बाजार में सोमवार को आई तेज गिरावट के कारण इक्विटी इनवेस्टर्स को 9.37 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर में चिंता बढ़ रही है। अमेरिकी हेल्थ ऑफिसर्स ने लोगों से कहा है कि अगर वह विंटर हॉलिडेज में ट्रेवल करना चाहते हैं तो बूस्टर शॉट्स लें, मॉस्क पहनें और सावधान रहें। ओमिक्रॉन वेरियंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है और यह अमेरिका में प्रमुख स्ट्रेन बन सकता है।

क्रिसमस और न्यू ईयर हॉलिडे से पहले कई यूरोपीय देशों में कोविड-19 को लेकर पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं, क्योंकि ओमिक्रॉन वेरियंट तेजी से फैलता है। नीदरलैंड्स ने पहले ही अपने यहां लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अगर ग्लोबल मार्केट्स की बात करें तो चाइनीज ब्लू चिप्स 0.4 फीसदी डाउन हैं। जापान के निक्केई में 1.7 फीसदी और दक्षिण कोरिया के बाजार में 1.2 फीसदी की गिरावट आई है।

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजा की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 494 अंकों के नुकसान के साथ 56,517के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 16824 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 268.60 अंकों की गिरावट के साथ 16,716.60 के स्तर पर था तो सेंसेक्स 1074.89 अंक फिसलकर 55,936.85 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स में विप्रो, सन फार्मा और एशियन पेंट्स को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल निशान पर थे।

10: 29 बजे: सेंसेक्स में गिरावट बढ़कर अब 1342.83 अंक हो गई है। सेंसेक्स अब 55,668.91 के स्तर पर आ चुका है। वहीं निफ्टी की बाद करें तो निफ्टी फार्मा, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी,आईटी, मीडिया, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक जैसे सभी इंडेक्स दबाव में हैं। निफ्टी 414.40 अंकों का गोता लगाकर 16,570.80 के स्तर पर आ गया है।

Related Posts