समुद्र पर तैरता हुआ स्टेडियम और इमारतें, जानिए कैसी होगी जापान की फ्लोटिंग सिटी

टोक्यो, जापान में समुद्र की लहरों पर शहर बसाने की तैयारी चल रही है. यह अपनी तरह का पहला अनोखा शहर होगा. समुद्र पर बसने वाले शहर पर खिलाड़ि‍यों के लिए स्‍टेडियम होंगे. खेलने और वॉकिंग के लिए पार्क होंगे.

रहने के लिए रेजिडेंशियल होटल भी होंगे. इस फ्लोटिंग सिटी को नाम दिया गया है डोगेन सिटी. इसे तैयार करने वाले N-Ark डेवलपर्स का कहना है कि इस फ्लोटिंग सिटी में 40 हजार लोग आराम से रह सकेंगे.

तीन हिस्‍सों में बनेगा शहर: डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शहर तीन हिस्‍सों में बनेगा. सबसे पहले बाहरी हिस्‍सा यानी आउटर रिंग, जिसमें लिविंग एरिया होगा, पानी, एनर्जी और सीवेज की सुविधाएं होंगी. दूसरा हिस्‍सा होगा इनसाइड रिंग. जिसमें तैरते घर और इमारते होंगी जो मूव भी हो सकेंगी. लोगों एक से दूसरी जगह जाने के लिए नाव और फेरी का इस्‍तेमाल कर सकेंगे

पानी के अंदर मिलेंगी मेडिकल फेसिलिटीज: शहर का तीसरा हिस्‍सा अंडरग्राउंड होगा. यानी पानी की सतह के नीचे भी निर्माण होगा. यहां पर डाटा सेंटर और मेडिकल रिसर्च फैस‍िलिटीज होंगी. शहर के आउटर हिस्‍से को ऐसे डिजाइन किया गया है जो सुनामी जैसी स्‍थ‍िति से निपट सके. यहां पर स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम, फ्लोटिंग पार्क्‍स, शवदाहग्रह, मंदिर और रेजिडेंशियल होटल भी होंगे

मेडिकल सिटी: इसे मेडिकल सिटी ऑफ द सी भी कहा जा रहा है, जो हेल्‍थकेयर और मेडिकल टूरिज्‍म से रूबरू कराएगा. यहां ऐसे फल और सब्‍ज‍ियां मिलेंगी जिसे आसानी से समुद्र में उगाया जा सकता है. इसे तैयार करने वाली कंपनी का कहना है कि फ्लोटिंग सिटी का निर्माण 2030 तक पूरा कर लिया जाएगा. इस सिटी का बजट कितना होगा, कंपनी की तरफ से यह जानकारी नहीं जारी की गई है.

कई तरह से मदद मिलेगी: डेवलपर्स का कहना है, इस फ्लोटिंग सिटी की मदद से हेल्‍थकेयर और मेडिकल रिसर्च होगी. रिसर्च के क्षेत्र में नए प्रयोग होंगे. लोगों के लिए यह नया अनुभव होगा.

Related Posts