Mumbaiश्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर इन दिनों अपनी मूवी ‘लवयापा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 14 फरवरी को उनकी मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें बचपन में लुक्स के लिए काफी ट्रोल किया गया। वहीं उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में खुशी ने बताया, ‘बचपन में मुझे मां श्रीदेवी और बहन जाह्नवी कपूर जैसा ना दिखने के लिए खूब चिढ़ाया जाता था। साथ ही मेरे रंग रूप का काफी मजाक भी बनाया जाता था। उस समय मैं काफी छोटी थी तो मुझे बहुत बुरा लगता था। मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस पहुंचती थी। इसके बाद से मैं लुक्स पर ज्यादा ध्यान देने लगी।’
वहीं एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि मैंने वो सैकड़ों चीजें नहीं कराई है जो लोग बोलते हैं। स्किनकेयर करना, सर्जरी और फिलर्स करवाना कोई गलत बात नहीं है। अगर कोई ईमानदारी से बता दे कि उसने फिलर्स कराए हैं तो लोगों को इससे कोई परेशानी नहीं होती।
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब वो छोटी थी तब भी उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर अब जब मैंने ट्रांसफॉर्मेशन किया है तो अभी भी मुझे ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही उन्होंनने कहा कि ट्रोलर्स का सामना करने के बाद भी मैंने अपना लुक चेंज करना ही चुना।