कोलंबो , आर्मी के डॉक्टरों ने दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे भारी किडनी स्टोन को निकालकर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है. कोलंबो आर्मी हॉस्पिटल में जेनिटो यूरिनरी यूनिट के प्रमुख कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ) के. सुदर्शन की टीम के मीडिया विभाग ने कहा कि स्टोन लंबाई में 13.372 सेमी और वजन में 801 ग्राम था.
मौजूदा गिनीज वल्र्ड रिकॉर्डस के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा किडनी स्टोन जो लगभग 13 सेंटीमीटर का था, 2004 में भारत में पाया गया था, जबकि सबसे भारी किडनी स्टोन जिसका वजन 620 ग्राम था, पाकिस्तान में 2008 में दर्ज किया गया था.