नई दिल्ली, फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना सहित देशभर में स्पाइसजेट 35 नई उड़ाने शुरू करने जा रही हैं।इसको लेकर स्पाइसजेट एयरलाइन्स ने दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं।
खबर के अनुसार 15 सितंबर से देश के अलग-अलग शहरों के लिए स्पाइसजेट की 38 उड़ाने प्रतिदिन संचालित होने लगेगी। इसको लेकर स्पाइसजेट के तैयारी पूरी कर ली हैं। इन फ्लाइट के संचालन को लेकर पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया गया हैं।
स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है की इन नई उड़ानों का शुभारंभ न केवल हमारे लिए, बल्कि पूरे विमानन उद्योग के लिए स्थिर पुनरुद्धार का संकेत है। त्योहारों के मौके पर लोगों को भी यात्रा करने में आसानी होगी।
पटना सहित देशभर में 38 नई उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट।
पटना-अहमदाबाद-पटना,
दिल्ली-पटना-दिल्ली,
मुंबई-दिल्ली-मुंबई,
गोवा-दिल्ली-गोवा,
चेन्नई-गोवा-चेन्नई,
दिल्ली-सूरत-दिल्ली,
बेंगलुरु-वाराणसी-बेंगलुरु,
मुंबई-जयपुर-मुंबई,
मुंबई-झारसुगुडा-मुंबई,
चेन्नई-पुणे-चेन्नई,
चेन्नई-जयपुर-चेन्नई,
चेन्नई-वाराणसी-चेन्नई,
बेंगलुरु-दिल्ली-बेंगलुरु,
बेंगलुरु-मैंगलोर-बेंगलुरु,
अहमदाबाद-गोवा-अहमदाबाद,
मुंबई-किशनगढ़ (अजमेर)-मुंबई,
स्पाइसजेट दुबई से मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोच्चि, कोझीकोड, अमृतसर और मंगलुरु से जुड़ने वाली उड़ानें फिर से शुरू करेगी।
स्पाइसजेट विशाखापत्तनम को मुंबई, उदयपुर को चेन्नई और दिल्ली को माले से जोड़ने के लिए विमान सेवा का संचालन करेगी।