गाजियाबाद, इंदिरापुरम के प्रहलादगढ़ी स्थित आंबेडकर पार्क के पास रविवार रात सोयाचाप खाकर सोये पिता और पांच साल की बेटी की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की लेकिन मौत का सही कारण पता नहीं लग सका।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, परिजनों ने किसी भी विवाद होने से मना किया है। प्रहलादगढ़ी में मदन शर्मा की आटा चक्की की दुकान है। बेटे रोहित भारद्वाज भी उनका दुकान पर सहयोग करते थे जबकि छोटा भाई नोएडा के कालेज से पढ़ाई कर रहा है। रोहित के परिवार में पत्नी और पांच साल की बेटी धानी हैं।
सोमवार रात पौने चार बजे रोहित और धानी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पत्नी के शोर मचाने पर परिजन वसुंधरा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिजनों के होश उड़ गए।
पत्नी और पिता व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल से मामले की सूचना इंदिरापुरम पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में आया कि आठ जुलाई को रोहित बाजार से सोया चाप लेकर आए थे। घर के सभी लोगों ने चाप खाई थी। इसमें से थोड़ी चाप बचने पर उसे रख दिया गया। रविवार रात रोहित और धानी दोनों ने बची हुई चाप खाई थी। माना जा रहा है कि दोनों की चाप खाने से तबीयत बिगड़ गई।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि घर से सोयाचाप का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। मौत का सही कारण पता नहीं लगा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता लगेगा।