हापुड़, बहादुरगढ़(Bahadurgarh) पुलिस और एसओजी(SOG) टीम ने अंतर राज्य अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के 6 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
ये लोग उड़ीसा से गांजा खरीद कर दिल्ली (Delhi) और यूपी (UP) के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से 20 लाख रुपए कीमत की 200 किलो गांजा तस्करी में शामिल एक कैंटर तथा एक इनोवा (Innova) कार बरामद की है. हापुड़ एसपी दीपक ने इस घटना खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.जो उड़ीसा(Orissa) से गांजा ला कर यूपी के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया करते थे।
हापुड एसपी दीपक भूकर ने बताया कि यह शातिर तस्कर पुलिस से बचने के लिए आर्मी की वर्दी का इस्तेमाल करते थे , अपने साथियों की मदद से तस्कर उमेश आर्मी मैन बनकर केंटर में घरेलू सामान की आड़ में उड़ीसा से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में गांजा सप्लाई करता था. यह सारा गोरखधंधा दीपक की निशानदेही पर चल रहा था. पुलिस ने दीपक,उमेश समेत छह तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना पुलिस और जनपदीय एसओजी टीम वेट रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक कैंटर को चेकिंग के लिए रोक लिया. पुलिस ने जब जांच की तो सारे गोरखधंधे का पर्दाफाश हो गया. जांच में खुलासा हुआ कि यह तस्कर उड़ीसा से गांजा खरीदकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे. यह भी बताया जा रहा है कि तीन चार महीने पहले तस्कर एक खेप लेकर आए थे और उसकी सप्लाई की थी. यह गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में बुलंदशहर निवासी दीपक चौहान , गाजियाबाद निवासी ईश्वर सिंह, सोनू तथा दिनेश व अलीगढ़ निवासी उमेश और कासगंज निवासी राहुल को गिरफ्तार किया है।