बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक विस्फोट में अब तक 7 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल

ढाका, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार शाम हुए एक विस्फोट में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई. 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी फैसलुर रहमान ने बताया कि विस्फोट ढाका के मोघबाजार इलाके की एक इमारत में हुआ. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की करीब सात इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन मंजिला इमारत के बाहर दो बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. अधिकांश घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल, शेख हसीना बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट और मोघबाजार के सामुदायिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

न्यूज़ एजेंसी की खबर के मुताबिक, ढाका के पुलिस उपायुक्त सज्जाद हुसैन ने बताया कि विशेषज्ञ मिलकर काम कर रहे हैं और विस्फोट के सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. जिस इमारत में विस्फोट हुआ है, उसमें एक फास्टफूड की दुकान भी थी.

खबरों के मुताबिक, दुकान में गैस पाइप लाइन या गैस सिलेंडरों में किसी तरह की खराबी विस्फोट का कारण हो सकती है. घटना के बाद सामुदायिक अस्पताल में एक बच्चे सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.

ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस शिविर के प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू मिया के अनुसार, ‘दो अन्य, दोनों पुरुषों की बर्न इंस्टीट्यूट में मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पीड़ितों में से चार या पांच की हालत गंभीर है.’

बच्चू मिया ने कहा, ‘ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 41 लोगों को भर्ती कराया गया. उनमें से 25 वर्षीय जन्नत नाम की एक महिला ने दम तोड़ दिया.

Related Posts