तो क्या पुलिस वालों ने ले ली साजिद की जान ? परिवार वालों के मुताबिक पीट पीट कर मार डाला

बागपत, खबर आ रही है बागपत से, जहां साजिद की मौत ने मानो पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। साजिद की हत्या का आरोप लगा है खाकीधारियों पर पुलिस पर। खेकड़ा के रहने वाले साजिद के परिवार वालों का आरोप है कि जुआ खेलने के शक में साजिद को रटौल चौकी की पुलिस उठाकर ले गई और बस पांच मिनट में उसका काम तमाम कर दिया।उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि सब कुछ खत्म कर दिया।

आरोप है कि पुलिस ने साजिद को इतना मारा कि मानो उसकी जान वहीं निकल गई हो। बाद उसे घायल हालत में उन्हें सौंप दिया गया और आखिरकार इलाज के दौरान उसे डैड डिक्लेयर कर दिया गया।

परिजन कहते हैं कि जहां  जुआं हो रहा था, साजिद बस वहां इकट्ठी तमाशबीनों में था। वह जुआ नहीं खेल रहा था। वह तो बस देख रहा था, लेकिन पुलिस वालों के हत्थे चढ़ गया और फिर न कोई कानून, न नियम, बस मारपीट और नतीजा हमेशा के लिए खामोश हो गया। साजिद जैसे ही साजिद की मौत की खबर लगी तो मानो कोहराम टूट पड़ा। परिवार के लोगों और रिश्तेदारों ने बवाल काट दिया।

सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन किसी भी हाल में आरोपी पुलिसवालों पर एक्शन की मांग पर अड़ गए और इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता भी वहां तैनात किया गया। लोगों को समझाने की कोशिश भी जारी रही, लेकिन सब बेकार ही रहा। घंटों तक सड़क पर हंगामा जारी रहा। चीख पुकार जारी रही। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी जारी रही।

हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस जाम खुलवाने में कामयाब रही। वहीं रिपोर्ट को तैयार करते वक्त तक पुलिस का इस केस को लेकर एक बड़ा बयान भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मृतक साजिद का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स के पैनल से वीडियोग्राफी भी करवाई गई। पुलिस के मुताबिक अब तक पुलिस प्रताड़ना की कोई पुष्टि नहीं हुई है। बागपत पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में यह भी कहा गया है कि इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी खेकड़ा को सौंपी गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपी पुलिसवालों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है।

वहीं सपा से लेकर कांग्रेस तक इस मामले में यूपी पुलिस और सरकार को घेर रही है। पुलिस के इस बयान के बाद सवाल अब यह भी उठ रहे हैं कि अगर पुलिस ने साजिद से मारपीट नहीं की, उसे प्रताड़ित नहीं किया तो आखिर अचानक कैसे बिगड़ी साजिद की तबियत? कैसे हुई साजिद की मौत? प्रथम दृष्टया पुलिस के मुताबिक क्या है मौत का कारण? आखिर पुलिस इस प्रेस नोट में इसका जिक्र क्यों नहीं किया या फिर इस पर कोई जवाब क्यों नहीं दिया।

Related Posts