शमी ने रचा इतिहास, धारधार गेंदों से श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों का किया शिकार, विश्व कप इतिहास के बने नंबर 1 भारतीय गेंदबाज

मुंबई, भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेकर 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में शमी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज चन नहीं पाए और एक के बाद एक कर पवेलियन लौटते रहे. शमी ने 5 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम कर लिए. इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी डाला.

मोहम्मद शमी ने सबसे पहला विकेट चरिथ असलांका के रूप में हासलि किया. असलांका को उन्होंने 1 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद शमी ने दुशान हेमंथा को शून्य के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन भेजा. दुष्मंथा चमीरा शून्य के स्कोर पर शमी का तीसरा शिकार बने. उन्होंने चौथा शिकार एंजेलो मैथ्यूज के रूप में किया.

शमी ने मैथ्यूज को 12 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. शमी ने अपना पाचंवा विकेट कासुन राजिथा के रूप में हासिल किया. रजिथा 14 रन बनाकर गिल के हाथों कैच आउट हुए. शमी की इस घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से धूल चटा दी है. ये वनडे विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही भारत विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

मोहम्मद शमी इन 5 विकोटों के साथ वनडे विश्व कप इतिहास के नंबर 1 भारतीय गेंदबाजी बन गए हैं. उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ नंबर 1 के स्थान पर कब्जा किया है. अब वो 14 मैचों में 45 विकेट लेकर वनडे विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

मोहम्मद शमी – मैच : 14, विकेट : 45

जहीर खान – मैच : 23, विकेट : 44

जवागल श्रीनाथ – मैच 33, विकेट : 44

 

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी मोहम्मद शमी बन गए हैं. शमी ने भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ ये मुकाम अपने नाम किया है. हरभजन भारत के लिए 3 बार फाइव विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं. जबकि अब इन 5 विकेटों के साथ शमी भारत की ओर से 5 बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वो भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन चुके हैं.

Related Posts