ललितपुर, उत्तर प्रदेश में ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सौतेली मां ने आठ साल के बच्चे की हत्या कर शव कुंए में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी महिला इस तरह से व्यवहार कर रही थी जैसे कि उसे इस मामले की कोई जानकारी ही न हो।
थाना क्षेत्र के ग्राम विनेकाटोरन निवासी गजेंद्र राजपूत शनिवार सुबह अपने खेत में पानी लगाने के लिए गया था। वापस आने पर उसकी पहली पत्नी का आठ वर्षीय पुत्र शिवम घर में नहीं मिला। गजेंद्र ने सोचा कि बेटा गांव में कहीं खेलने चला गया होगा। लेकिन वह दोपहर तक नहीं लौटा तो सभी ने उसकी काफी खोजबीन की। गजेंद्र ने अपनी पत्नी(बच्चे की सौतेली मां) से पूछा कि बेटा कहां है। लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद उसे शक हुआ फिर गांव वालों को लेकर खोजबीन की।
परिजनों का शक घर के पीछे बने कुंए पर गया। कुंए का पानी निकाला गया तो शिवम का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।