नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली के नेब सराय में एक व्यक्ति ने पांच साल के अपने बेटे को पढ़ने के बजाय मोबाइल फोन पर गेम खेलते हुए देखने पर कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को नेब सराय थाने को मैक्स अस्पताल साकेत से सूचना मिली कि नारायणा अपार्टमेंट के निवासी ज्ञान पांडे उर्फ उत्कर्ष को इलाज के लिए लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि जब उसने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा-विधिक रिपोर्ट मांगी तब उसने पाया कि बच्चे को बेहोश हालत में रात करीब दस बजे उसकी मां आपात वार्ड में लेकर आयी।
पुलिस के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के गले के दाहिने हिस्से, दोनों हाथों एवं पैरों एवं शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म के निशान थे। जब इन जख्मों के बारे में पूछा गया तब बच्चे के माता-पिता ने कोई जानकारी नहीं दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन कर एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उत्कर्ष के पिता ने उसे पीटा और वह अस्पताल ले जाने के दौरान मर गया।
पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की जिन्होंने बताया कि उत्कर्ष को उसके पिता पीटा करते थे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बी मैरी जैकर ने बताया कि जब आरोपी आदित्य पांडे (27) से पूछताछ की गयी तब उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स के मुर्दाघर में रखा गया है। पुलिस के अनुसार अपराध स्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी के विरूद्ध धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।