सीतापुर, थाना नैमिषारण्य इलाके में बाबा भारती के आश्रम के सेवादार की संदिग्ध हालात में बुधवार की देर रात मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नैमिषारण्य इलाके में भैरमपुर मार्ग के पास बाबा भारती का आश्रम है, जहां पर भैरमपुर निवासी बालक दास (44) सेवादार था। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात सेवादार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
आसपास के लोगों का कहना है कि रात में पेट में तेज दर्द होने की वह से सेवादार मेडिकल स्टोर पर गया था, जहां से वापस आ रहा था। रास्ते में तेज दर्द होने की वजह से वह पेट पकड़कर बैठ गया। इसके बाद जोर-जोर से रोने लगा। सूचना पाकर बाबा भारती मौके पर पहुंचे।
पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद डॉक्टर भी आए, लेकिन तब तक सेवादार की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर एएसपी साउथ एनपी सिंह, सीओ मिश्रिख महेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
दोनों से पूछताछ चल रही है। सीओ मिश्रिख महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।