चंडीगढ़, पंजाब के मशहूर सिंगर और विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस उम्मीदवार रहे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ये हत्या मानसा जिले में सिंगर के गांव में हुई। जहां पर हमलावरों ने AK-47 से मूसेवाला पर गोलियों की बौछार कर दी। इस हत्याकांड को लेकर रविवार देर रात पंजाब पुलिस के डीजीपी वीके भावरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया कि मूसेवाला की हत्या के लिए गोल्डी बराड़ और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिम्मेदार हैं। आइए जानते है कि इस हत्याकांड का जिन पर आरोप है वो गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई कौन है ?
गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की ज़िम्मेदारी
डीजीपी वीके भावरा के दावों में इसलिए भी सच्चाई नजर आ रही है क्योंकि मूसेवाला के हत्या के कुछ वक्त बाद ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ले ली। गैंगस्टर ने हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया था।
कौन है गोल्डी बराड़ ?
गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह है। उसे गैंगस्टमर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद खास गुर्गा माना जाता है। बराड़ के ऊपर पिछले साल युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के आरोप में फरीदकोट जिले की एक अदालत ने जमानती वारंट जारी किया था। बता दें कि 34 साल के कांग्रेस नेता की दो अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही बराड़ का नाम गुरुग्राम के एक डबल मर्डर केस में भी आया था। दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर इसी साल मार्च में लॉरेंस बिश्नोई और नरेश सेठी गैंग के दो शार्पशूटर्स को गिरफ्तार किया था।
कौन है लॉरेंस बिश्नोई ?
किसी वक्त छात्रनेता रहे लॉरेंस बिश्नोई आज क्राइम की दुनिया में बड़ा नाम है। उसकी गैंग आज देश के 6 राज्यों में फैली है। जिसमें 600 से अधिक अपराधी शामिल है। बिश्नोई पर 25 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि फाजिल्का में पले-बढ़े लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी पहली गैंग कॉलेज में ही बनाई थी। जब उसने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में एडमिशन लिया था। वो शुरू से ही ‘डॉन’ बनना चाहता था। लॉरेंस ने अपनी पहली गैंग में खिलाड़ियों से लेकर पुलिसवालों के बच्चों और स्थानीय छात्रों को शामिल किया था। बहुत कम ही समय में बिश्नोई ने अपनी गैंग को विस्तार देते हुए उसे पहले पंजाब और हरियाणा, फिर देश के कई और राज्यों तक फैला दिया।
हत्या की जांच के लिए गठित हुई एसआईटी
गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या को लेकर रविवार रात पंजाब पुलिस के महानिदेशक वीके भावरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने पत्रकारों को बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री मान के आदेश पर मामले की जांच के लिए मेरी तरफ से IG रेंज को SIT बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पंजाब डीजीपी ने बताया कि मौके से बरामद कारतूस से संभावना जताई जा रही है कि इस हत्याकांड में 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है।