सेल्फी ने ली 11वीं कक्षा के छात्र की जान, साथी हुए मौके से फ़रार, घर में मचा कोहराम

बरेली,  दोस्तों के साथ रेलवे पुल पर सेल्फी लेने के चक्कर में इलेक्ट्रिक टॉवर वैगन की चपेट में आने से 11वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र के पिता मुहम्मद फय्यूम मुरादाबाद के एक थाने में सिपाही के पद पर तैनात हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/uncontrollable-container-tramples-seven-passersby-one-killed-6-seriously-injured/

नवाबगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती नया अस्पताल निवासी साहिल (16 वर्ष) मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ बिजौरिया रेलवे स्टेशन पर टहलने गया था. नवाबगंज के एक निजी विद्यालय में ग्यारहवीं का छात्र साहिल बिजौरिया रेलवे स्टेशन की रेल लाइन पर स्थित सिगय्या नाले के ऊपर बने रेलवे के कैंची पुल पर सेल्फी ले रहा था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/online-classes-will-be-closed-from-april-1-offline-classes-will-be-held-from-class-10-to-12/

इसी दौरान पीलीभीत की ओर से इलेक्ट्रिक टॉवर वैगन तेज गति से आ गया. इंजन को आता देख छात्र ने बचने का प्रयास किया, लेकिन बचने से पहले ही इलेक्ट्रिक टावर वैगन आ गया. उसकी चपेट में आने से साहिल की मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथी मौके से भाग गए, लेकिन स्कूटी रेलवे ट्रैक के पास ही छोड़ गए।

https://aamawaz.dreamhosters.com/attack-on-swami-prasad-mauryas-convoy-bjp-candidate-surendra-kushwaha-accused-of-attack/

स्टेशन मास्टर ने इज्जतनगर कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना दी. कुछ ही देर में यह खबर मृतक छात्र के परिजनों तक पहुंची. परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/first-look-of-redmi-note-11e-pro-surfaced-know-what-are-the-features/

Related Posts