नई दिल्ली, भारतीय ऑटो निर्माता महिंद्रा जल्द ही अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है. एसयूवी का नया मॉडल 27 जून को लॉन्च होगा. हालांकि, अब तक इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी इसका बड़ी दमदारी के साथ प्रचार कर रही है।
महिंद्रा ने ट्रेलर में इसे ‘ बिग डैडी ऑफ SUVs’ बताया है.अब महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा का एसयूवी को लेकर किया गया एक ट्वीट काफी सुर्खियां बटौर रहा है. जिसमें उन्होंने एक यूजर को जवाब देते हुए कहा कि इस SUV को उड़ाने के लिए रोहित शेट्ठी को न्यूक्लियर बॉम्ब की जरूरत पड़ेगी. ‘ उम्मीद की जा रही है कि स्कॉर्पियो-एन को काफी दमदार इंजन के साथ उतारा जाएगा. लॉन्च होने पर इसका मुकाबला एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से होगा.
Rohit Shetty ji, is gaadi ko udaane ke liye aap ko ek nuclear bomb ki aavashyakata hogi…???? #BigDaddyOfSUVs #MahindraScorpioN https://t.co/wfmVihUvoE
— anand mahindra (@anandmahindra) May 21, 2022
यूजर के इस कमेंट ने आनंद महिंद्रा का ध्यान खींचा जो ट्विटर पर अपने मजाकिया पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. इसके बाद जवाब में उन्होंने लिखा, “रोहित शेट्टी जी, गाड़ी को उड़ने के लिए आपको एक परमाणु बम की आवशयकता होगी.’ अब महिंद्रा का यह कमेंट खूब वायरल हो रहा है. कई यूजर लिख रहे हैं- अब मजा आएगा.
पॉपुलर एसयूवी है स्कॉर्पियो
काफी लंबे इंतजार के बाद नेक्स्ट-जेनरेशन Mahindra Scorpio आखिरकार लॉन्च होने जा रही है. स्कॉर्पियो भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर एसयूवी है. एक समय था जब स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा पसंदीदा एसयूवी हुआ करती थी. अब इस एसयूवी को नए रूप के साथ फिर से उतारा जा रहा है. नई स्कॉर्पियो का नाम स्कॉर्पियो-एन है. कंपनी के मुताबिक, स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रहेगी. इसे स्कॉर्पियो क्लासिक के नाम से जाना जाएगा.