वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा फेस मास्क जो कोविड-19 का पता चलने पर चमकता है

टोक्यो , जापान के क्योटो प्रीफेक्चुरल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के दल ने सूचना दी है कि उन्होंने ऐसे फेस मास्क बनाए हैं जो कोविड-19 का पता चलने पर चमकते हैं। आपको बता दें कि ये मास्क शुतुरमुर्ग एंटीबॉडी का उपयोग करके बनाए जाते हैं।

उम्मीद है कि ये संक्रमण के किफायती और घरेलू
परीक्षण को प्रोत्साहित कर सकते हैं। मास्क शुतुरमुर्ग एंटीबॉडी फिल्टर की एक परत से ढका होता है जो कोविड-19 को ट्रैक करता है। ये
मास्क उस रिसर्च पर आधारित हैं जिसमें यह पाया गया कि बर्ड्स की इम्यूनिटी मजबूत होती है।

वैज्ञानिकों ने कहा कि लोगों के संक्रमित होने के बाद जब कोरोना मौजूद होगा तो मास्क पर चढ़ी ऑस्ट्रिच एंटीबॉडीज की परत नाक और फेस के नीचे चमकने लगेगी।

वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च की जिसमें टेस्ट सब्जेक्ट्स कोविड-19 से संक्रमित थे और उन्हें आठ घंटे तक मास्क पहनना था। तत्पश्चात मास्क के भीतर के फिल्टर को हटा दिया गया और एक उस पर एक केमिकल का स्प्रे किया गया जो संक्रमण का पता चलने पर पराबैंगनी प्रकाश के चलते चमकता था। वैज्ञानिकों ने बताया कि सभी लोगों के पहने हुए मास्क कोरोना के साथ चमक रहे थे।

Related Posts