दौसा, लालसोट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लालसोट के लाडपुरा गांव में रविवार की रात को एक शादी समारोह में मौत का तांडव हुआ. रिश्तेदारों के बीच आपस में ऐसा झगड़ा हुआ कि एक शख्स ने शराब के नशे में शादी समारोह में अंधाधुध गाड़ी दौड़ाकर आठ लोगों को कुचल दिया गया.
इस हादसे में लाडपुरा निवासी गोलू मीणा की मौत हो गई. सात घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद शादी समारोह में मातम पसर गया.
इस घटनाक्रम के हैरान कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दरअसल लाडपुरा में कैलाश मीणा बेटी की रविवार को शादी थी. बारात टोंक के भगवतपुरा से आई थी. इस घटना की शुरुआत उस समय हुई जब बारात नाचते गाते हुई दुल्हन के घर जा रही थी. बारात में शामिल कुछ युवक शराब के नशे में धुत थे. वे जान जोखिम में डालकर पटाखे चला रहे थे. किसी ने कार के बोनट पर रखकर गगनचुंबी पटाखे चलाएं तो किसी ने पटाखे को हाथ में ही चलाना शुरू कर दिया. बारात में शामिल होने आए लोग गाड़ियों की छत पर चढ़कर उपद्रवी की तरह पटाखे चलाते हुए नजर आए.
गुस्साए मेहमान ने जो भी आगे आया उसे कुचल डाला
इस तरह से पटाखे चलाने की बात को लेकर बारातियों में विवाद हो गया. पहले तो कहासुनी हुई फिर कुछ मेहमान आवेश में आ गए. उनमें से एक ने वहां अंधाधुंध गाड़ी दौड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान जो भी सामने आया उन्हें कुचल दिया गया. कुछ मिनट पहले जहां जश्न मनाया जा रहा था वहां मातम फैल गया. चीख पुकार की आवाज सुनाई देने लगी. हर कोई अपनों को ढूंढने लगा. मौत के इस मंजर के बाद मौके पर लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.
सभी घायलों को जयपुर और दौसा रेफर किया
इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए विधायक रामविलास मीणा भी पहुंचे थे. विधायक रामविलास मीणा ने घायलों को खुद की गाड़ी से लालसोट अस्पताल भिजवाया गया. घायलों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी. लिहाजा देर रात को सभी के लोगों को दौसा और जयपुर के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. सोमवार को सुबह होते ही सूचना मिली कि लाडपुरा निवासी गोलू मीणा (17) की मौत हो गई. अभी भी सात घायल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.