सऊदी अरब ने की हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक, कमांडर अब्दुल्ला कासिल अल जुनेद समेत कई वरिष्ठ हूती अधिकारी मारे गए

सना, सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा यमन में किए गए हवाई हमले में हूती विद्रोहियों के कमांडर अब्दुल्ला कासिल अल जुनेद समेत कई वरिष्ठ हूती अधिकारी मारे गए हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/drone-attack-in-abu-dhabi-attack-near-airport-fire-in-three-tankers-no-casualties-reported/

अरब न्यूज चैनल अल-हदाथ ने इसकी जानकारी दी है. सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार की आधी रात को यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए बम बरसाए. ये हमला तब हुआ है, जब सोमवार को हूती विद्रोहियों के आबू धाबी में किए गए ड्रोन हमले में दो भारतीयों की मौत हो गई थी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/have-you-also-received-the-message-of-free-recharge-offer-for-three-months-dont-forget-to-click-or-else-you-will-do-big-loss/

अल-हदाथ की रिपोर्ट को मुताबिक, हूती विद्रोहियों के ठिकानों को तबाह करने के लिए सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों में F-15 और F-16 (सऊदी F-15SA और अमीरात F-16) विमान शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सऊदी अरब ये हमला अगले 24 घंटे तक जारी रखने वाला है. ऐसे में अब हूती विद्रोहियों की शामत आने वाली है. यमन में पिछले छह सालों से गृहयुद्ध (Yemen Civil War) जारी है और हूती विद्रोहियों के खिलाफ गठबंधन सेनाएं लड़ रही हैं. इस युद्ध की वजह से यमन में गंभीर मानवीय संकट खड़ा हो गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/ntagi-said-that-the-vaccination-of-children-of-12-14-years-in-india-will-start-in-march/

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी के एयरपोर्ट के पास सोमवार को संदिग्ध हूती ड्रोन हमले के बाद कई विस्फोट हुए. इन हमलों में दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए.पुलिस ने कहा कि विस्फोट उड़ने वाली छोटी चीजों संभवतः ड्रोन के कारण हुए. ये ड्रोन आबू धाबी में तीन पेट्रोलियम टैंकरों से टकराए. एमिरेट्स न्यूज एजेंसी (डब्ल्यूएएम) के अनुसार, आबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नये निर्माणाधीन क्षेत्र में आग लगने की एक अन्य घटना भी सामने आई।

https://aamawaz.dreamhosters.com/we-all-take-a-pledge-that-we-will-defeat-and-remove-those-who-did-injustice-to-farmers-akhilesh-yadav/

एजेंसी ने कहा कि आबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के भंडारण केंद्र के पास मुसफ्फाह इंडस्ट्रीयल रीजन में आग लगी, जिसकी वजह से तीन पेट्रोलियम टैंकरों में विस्फोट हुआ. एजेंसी ने कहा, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छोटी-छोटी उड़ने वाली वस्तुओं के दोनों क्षेत्रों में गिरने के कारण आग लगी, जो संभवत: ड्रोन से संबंधित हो सकती हैं. आबू धाबी पुलिस ने मृतकों की पहचान दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की है.पुलिस ने बताया कि कम से कम छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोट आईं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/son-in-laws-come-bhagat-then-such-not-1-but-365-different-types-of-food-were-given-to-take/

UAE में भारतीय दूतावास ने कहा कि मिशन अधिक जानकारी के लिए संबंधित UAE अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है. इसने ट्वीट किया, ‘UAE के अधिकारियों ने सूचित किया कि ADNOC के भंडारण टैंकों के पास मुसफ्फाह में विस्फोट से तीन लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें दो भारतीय नागरिक शामिल हैं. आबू धाबी में भारतीय मिशन और अधिक जानकारी के लिए UAE के संबंधित अधिकारियों के साथ करीबी संपर्क में है.’ UAE ने हमले के लिए हूती विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया. सऊदी अरब ने भी घटना की निंदा की थी और माना जा रहा है कि ये हमला उसी के जवाब में था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/all-the-trouble-that-could-have-been-given-to-me-and-my-family-to-my-mother-to-my-father-in-law-has-been-given-abdullah-azam/

Related Posts