संजय सिंह ने भेजा यूपी के शिक्षा मंत्री को 1100 रुपये का चेक, यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा व स्कूल बैग खरीदने का दिया चैलेंज

लखनऊ, आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि सरकार प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा व स्कूल बैग के लिए न्यूनतम 2600 रुपये भेजे जाएं।

सरकार 1100 रुपये भेजने का दिखावा न करें। लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में वह सभी सामान खरीद कर पहुंचे और उनकी रसीद भी दिखाई।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को इस संबंध में 1100 रुपये का चेक भेजा जा रहा है और वह इससे सामान खरीद कर दिखा दें। संजय सिंह ने कहा कि इस रकम से एक बच्चे के लिए पूरा सामान नहीं खरीदा जा सकता। ऐसे में बच्चों के पास ठंड में ठिठुरने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है।

संजय सिंह ने कहा कि मैं तीन हजार रुपये भेजने की मांग कर रहा था। इसके आकलन के लिए आज मैं खुद बाजार गया और ये सामान खरीदा। एक सामान्य शर्ट का मूल्य 358 रुपये है और 398 रुपये की एक पैंट है। पैंट और शर्ट के दो सेट का मूल्य 1512 रुपये हुआ। वहीं सामान्य क्वालिटी का एक स्वेटर 428 रुपये, एक जोड़ी जूता 250 रुपये और दो जोड़ी मोजा 96 रुपये का पड़ा। एक स्कूल बैग 350 रुपये का पड़ा। पूरी खरीदारी का कुल मूल्य 2636 रुपये है। ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार हर अभिभावक के खाते में न्यूनतम 2600 रुपये भेजे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी मौजूद रहे।

Related Posts