नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत और NCP प्रमुख शरद पवार जो भी केंद्र सरकार और उसकी जांच एजेंसियों के खिलाफ बोलता है उसे निशाना बनाया जाता है

मुंबई, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी सरकार और केंद्र के तू-तू मैं-मैं के बीच 62 वर्षीय मंत्री नवाब मलिक को आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया ।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-sale-of-narcotics-will-be-monitored-cctv-cameras-will-be-installed-at-all-medical-stores/

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के अधिकारी सुबह छह बजे NCP नेता नवाब मलिक के घर पहुंचे जहां उनसे एक घंटे तक पूछताछ की गई. फिर उन्हें ईडी ऑफिस लाया गया और कई घंटों तक फिर से पूछताछ की गई।

https://aamawaz.dreamhosters.com/haryana-government-gave-z-plus-security-to-dera-sacha-sauda-chief-ram-rahim-who-came-out-on-furlough-for-21-days/

जहां एक तरफ नवाब मलिक से पूछताछ की जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ NCP कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में ईडी ऑफिस के पास स्थित पार्टी मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और जांच एजेंसी की आलोचना करते हुए नारेबाजी भी की।

https://aamawaz.dreamhosters.com/fierce-explosion-in-firecracker-factory-seven-people-killed-12-others-injured-pm-expressed-grief/

नवाब मलिक हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर हमला करने और उन पर वसूली सहित कई गलत कामों का आरोप लगाने के बाद भी खबरों में थे. मलिक के दामाद समीर खान को भी पिछले साल एनसीबी के मुंबई यूनिट ने ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/explosion-near-gold-mine-in-gabomblora-village-59-killed-over-100-injured/

शिवसेना सांसद संजय राउत और NCP प्रमुख शरद पवार ने केंद्रीय एजेंसियों पर राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि जो भी केंद्र सरकार और उसकी जांच एजेंसियों के खिलाफ बोलता है उसे निशाना बनाया जाता है।

Related Posts