Mumbai संजय दत्त अपने स्टाइल और दबंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे कहीं भी पहुंच जाएं सबसे हटकर दिखते हैं।
संजय दत्त की हाइट और डॉन जैसी पर्सनालिटी उन्हें खास बनाती है।
वे जहां से भी गुजरते हैं लोगों का ध्यान उस तरफ मुड़ जाता है ।
संजू बाबा फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और शोरूम ओपनिंग जैसे इवेंट में भी शिरकत करते हैं।
संजय दत्त हाल ही में एक भूमि पूजन के कार्य़क्रम में पहुंचे
यहां पहुंचकर संजय दत्त ने होस्ट को खुद नमस्ते किया । वे काफी विनम्र नजर आ रहे थे।
इवेंट की होस्ट एकदम साधारण महिला थी, संजय दत्त के आने पर एक्टर ने ही उसे झुककर सलाम किया ।
कुझ देर तक संजय दत्त और ये बुजुर्ग महिला एक सोफे पर साथ बैठे दिखाई दिए।
- संजय दत्त ने लाल फीता काटकर भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की।
संजय दत्त ने यहां मौजूद लोगों के साथ खुशी-खुशी पोज दिए।