1TB स्टोरेज और 12-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम लेंस से लैस Samsung के तीन नए स्मार्ट फोन, जानिए और क्या हैं खास फीचर

नई दिल्ली, सैमसंग का सालाना इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड 2022आखिरकार आज यानी 9 फरवरी, 2022 को होने जा रहा है। इवेंट के दौरान, सैमसंग के आगामी गैलेक्सी स्मार्टफोन और गैलेक्सी टैबलेट को लॉन्च करने की उम्मीद है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/bsnl-launched-a-powerful-plan-will-get-150-days-validity-in-197-2-gb-data-with-unlimited-calling/

खबरों की मानें तो इवेंट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S22 के तीन स्मार्टफोन Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra को पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो आज के इवेंट में Galaxy Tab S8 Pro टैबलेट को भी लॉन्च किया जा सकता है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/campaigning-ends-58-seats-in-11-districts-will-vote-on-february-10-know-who-will-win-from-which-district/

Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट की शुरुआत 9 फरवरी की रात 8.30 बजे (IST) पर होगी। सैमसंग के ग्राहक इसे कंपनी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल और ऑफिशियल सोशल साइट्स पर देख सकेंगे। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि Samsung पहली बार Galaxy Unpacked इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग मेटावर्स पर कर रही है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/announcement-by-the-government-to-strip-the-government-recognition-of-journalists-who-work-against-the-sovereignty-and-integrity-of-india-the-security-of-the-state/

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट या Exynos 2200 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिवाइस 1TB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। पिछली रिपोर्ट में Samsung Galaxy S22 Ultra के कैमरा डिटेल के बारे में जानकरी सामने आई थी, रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस होगा, जैसा कि S21 अल्ट्रा में देखा गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/samajwadi-partys-manifesto-released-announcement-to-make-the-state-100-percent-literate-and-one-crore-job-creators-by-2027/

अन्य लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 6.81-इंच AMOLED LTPO QHD + 120hz डिस्प्ले, 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है,जिसमें 108-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 12-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम लेंस शामिल हो सकता है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/america-and-russia-face-to-face-on-ukraine-issue-america-warns-to-stop-nord-stream-2-project/

Related Posts