लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अपनी पार्टी के वचन पत्र और बाइस के 22 संकल्प को जारी किया
https://aamawaz.dreamhosters.com/important-decision-of-supreme-court-amid-decreasing-corona-cases-physical-hearing-will-start/
अखिलेश यादव ने इसमें वर्ष 2027 तक के अपनी पार्टी के लक्ष्य को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर पांच दिन में घोषणा पत्र लागू करेंगे। प्रदेश में सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। हर जिले में समाजवादी कैंटीन सेवा शुरू की जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने पहले काम करके दिखाया है। हमारा सत्य वचन और अटूट वादा है। जो वादा कर रहे हैं पूरा करके दिखाएंगे।
समाजवादी पार्टी के वचन पत्र और 22 के संकल्प पत्र का अनावरण करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के किसानों को चार वर्ष में कर्जमुक्त बनाएंगे। सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य रहेगा। कृषि कानून के विरोध में आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपया की मदद देंगे। सीमांत किसानों को दो बोरी मुफ्त डीएपी देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि हम गन्ना किसानों को 15 दिन में पैसा देंगे। हर कृषि उत्पाद एमएसपी पर खरीदेंगे। हर गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/america-and-russia-face-to-face-on-ukraine-issue-america-warns-to-stop-nord-stream-2-project/
अखिलेश यादव ने कहा कि हम सरकार बनने पर हर जिले में मॉडल स्कूल बनाएंगे। लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे। इसके साथ ही 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन करेंगे। हमने पांच वर्ष में एक करोड़ नौकरियों का वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। राज्य शिक्षा कोष बनाकर पढ़ाई के लिए लोन दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश को 2027 तक शत प्रतिशत साक्षर और एक करोड़ नौकरी देने वाला बनाने की घोषणा की।
https://aamawaz.dreamhosters.com/on-march-10-samajwadi-party-will-be-renamed-after-changing-the-name-of-the-plaintiff-keshav-prasad-maurya/
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी हेट क्राइम पर जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी। महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन शुरू करेंगे। सरकार बनने पर हम संविदा भर्ती को बंद कर देंगे। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। प्रदेश की महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण देंगे। बीपीएल परिवारों को परिवारों को मुफ्त दो एलपीजी सिलेंडर देंगे। हम समाजवादी पेंशन योजना फिर शुरू करेंगे। 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त की जाएगी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/aadhar-card-mandatory-for-corona-vaccination-ends-supreme-court-asked-to-accept-other-options/