अखिलेश यादव को माला पहनाने को लेकर भिड़े समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता, मारपीट का वीडियो वायरल

कन्नौज, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि पार्टी प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव को माला पहनाने को लेकर समर्थकों के बीच मारपीट की गई है.

हालांकि बाद में समर्थकों के समझा कर मामला शांत करवा दिया गया. मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. वहीं अब इस वीडियो को लेकर पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.

मारपीट की वीडियो पर समाजवादी पार्टी की तरफ प्रतिक्रिया सामने आई है, पार्टी की तरफ से इस बात का खंडन किया गया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की गई है. पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की बात का खंडन किया गया है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि ये समर्थकों के बीच मारपीट नहीं हुई है, बल्कि इस भीड़ में कोई जेब कतरा था जिसे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीटा है. कन्नौज एसपी ने भी समाजवादी पार्टी समर्थकों के बीच मारपीट की बात का खंडन किया है. एसपी ने कहा है कि समर्थकों के बीच मारपीट नहीं हुई है, बल्कि इस भीड़ में जेब कतरा पकड़ा गया था जिसके साथ समर्थकों ने मारपीट की है.

दरअसल समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव शुक्रवार (30 अगस्त 2024) छिबरामऊ पहुंचे थे, इस दौरान उनका कई जगह स्वागत किया गया. अखिलेश यादव ने कन्नौज के गौरियापुर गांव में पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे की मां के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि अर्पित की. आपको बता दें मुख्य कार्यक्रम ताजपुर रोड पर सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर मतीन हुसैन के यहां था. मतीन हुसैन ने लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की जीत के संकल्प को लेकर अपने घर के बाहर काफी ऊंचाई पर साइकिल टांगी थी.

Related Posts