नवरात्रि से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का समझौता हो सकता है. मध्य प्रदेश चुनाव के लिए दोनों पार्टियों में साथ चुनाव लड़ने पर सहमति है. सीटों के बंटवारे की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की तरफ़ से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दी गई थी.
पर अब एमपी के चुनाव प्रभारी रणदीप सूरजेवाला समाजवादी पार्टी से इस बारे में बात करेंगे. अखिलेश यादव ने चुनावी तालमेल के लिए अपने चाचा और पार्टी का सांसद रामगोपाल यादव को ये ज़िम्मेदारी दी है. दोनों नेता आपसे में बातचीत कर सीटों के समझौते का फ़ार्मूला तय करेंगे.
रामगोपाल और सूरजेवाला के बीच बीते सोमवार को ही इस बारे में मुलाकात होनी थी. पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सूरजेवाला भोपाल चले गए. जबकि रामगोपाल के बजे भाई अतर सिंह का निधन होने के कारण वे अपने पैतृक गांव सैफई में हैं. बहुत जल्द दोनों नेताओं में चुनावी समझौते पर बातचीत शुरू होगी.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव में गठबंधन हो. इससे इंडिया गठबंधन की एकजुटता का संदेश जाएगा. सितंबर में दिल्ली में हुई इंडिया ब्लॉक की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में भी यही तय हुआ था. इस मीटिंग में समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान ने कांग्रेस के सामने चुनावी तालमेल का प्रस्ताव रखा. जिस पर कांग्रेस के संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल ने पार्टी हाई कमान के सामने इसे रखाने का भरोसा दिया.
फिर भोपाल में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक करने की घोषणा कर दी गई. लेकिन एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने 15 सितंबर को ही इस रैली को कैंसिल करने का ऐलान कर दिया. इसके पीछे दो बड़ी वजहें बताई गईं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में समझौता नहीं हुआ था. आम आदमी पार्टी भी एमपी में चुनाव लड़ रही है. उधर कमलनाथ और उनकी पूरी टीम कांग्रेस की रख यात्राओं में जुटी थी. ऐसे में आधे अधूरे मन से इंडिया गठबंधन की रैली करने का कोई फ़ायदा नहीं था.
पिछले ही हफ्ते अखिलेश यादव ने एमपी का दो दिनों का दौरा किया था. वहां उन्होंने चुनावी रैली भी की थी. कांग्रेस पर दवाब बनाने के लिए उन्होंने कह दिया था कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है. वे इशारों ही इशारों में कांग्रेस को बताते रहे हैं कि चुनावी तालमेल जल्द करिए. बीते रविवार को अखिलेश ने लखनऊ के एक कार्यक्रम में कहा कि नवरात्रि में हम कुछ वीआईपी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे जबकि लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में कोई बातचीत शुरू भी नहीं हुई है.
अखिलेश यादव के ऐसे बयानों के पीछे एमपी विधानसभा चुनाव की रणनीति है. वे जानते हैं कि यूपी में कांग्रेस का रास्ता समाजवादी पार्टी ऑफिस से होकर ही जा सकता है. समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने बताया कि एमपी चुनाव के लिए पार्टी की तरफ़ से एक लिस्ट कमलनाथ के पहले दी जा चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवाद पार्टी एक सीट पर जीत गई थी. जबकि पांच सीटों पर वो दूसरे नंबर पर थी. इन सभी सीटों पर उसका मुक़ाबला बीजेपी से ही रहा. कांग्रेस नहीं चाहती है कि इन सीटों पर बीजेपी के खिलाफ वोटों का बंटवारा हो.
समाजवादी पार्टी अब तक छह उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. राजस्थान में भी समाजवादी पार्टी ने एक टिकट दे दिया है. लेकिन कांग्रेस से समझौता हो जाने पर पार्टी अपने उम्मीदवार वापस ले सकती है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस एमपी में दो सीटें देने के लिए तैयार हो चुकी है पर समाजवादी पार्टी चार सीटों की माँग पर अड़ी है. रामगोपाल यादव और रणदीप सूरजेवाला को कमलनाथ की सहमति से इस मसले को सुलझाना है. दोनों पार्टियों साथ लड़ने का मन बना चुकी हैं तो फिर सीटों के बंटवारे का एलान भी जल्द हो सकता है