नई दिल्ली, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने मुंबई के सांताक्रुज इलाके में स्थित अपनी एक कमर्शियल बिल्डिंग अब एक बार फिर से किराए पर दे दी है. सलमान खान ने लैंडक्राफ्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड को 2,140.71 स्क्वायर मीटर में फैली इस प्रॉपर्टी को पांच साल के लिए लीज पर दिया है.
सलमान को हर महीने कंपनी एक करोड़ रुपये किराया देगी. कंपनी ने एडवांस के तौर पर ‘भाईजान’ को 5.4 करोड़ रुपये दिए हैं. इससे पहले यह संपत्ति फ्यूचर ग्रुप के फूड हॉल के पास किराए पर थी. सलमान ने इस प्रॉपर्टी को 2012 में करीबन 120 करोड़ रुपए में खरीदा था. जुलाई 2017 में उन्होंने इसे फूड हॉल को लीज पर दे दिया था. 5 साल के लिए 80 लाख रुपए प्रति माह किराया तय किया हुआ था.
अब सलमान खान ने फ्यूचर ग्रुप से नाता तोड़कर अपने लिए नया किराएदार ढूंढ़ा है. इस प्रॉपर्टी में लोअर ग्राउंड फ्लोर, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट और सेकंड फ्लोर शामिल हैं. सलमान खान की यह बिल्डिंग सेलेब शॉपिंग के लिए मशहूर है. यहां पर दीपिका पादकोण, सारा अली खान और दिशा पाटनी जैसी सेलिब्रिटी को खरीदारी करते देखा जाता रहा है.
मार्च में खत्म हो गया था एग्रीमेंट
फ्यूचर ग्रुप के साथ 5 साल की डील के बाद सलमान ने ग्रुप के साथ दो साल के लिए डील की अवधि बढ़ाई थी. इसके बाद इसी साल मार्च में सलमान ने यह एंग्रीमेंट टर्मिनेट कर दिया. अब यह जगह लैंडक्राफ्ट रिटेल ने ले ली है. यही कंपनी फूड स्क्वैयर चेन चलाती है.
मुंबई में भाईजान के पास हैं कई प्रॉपर्टी
सलमान खान मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. मुंबई में उनके पास करोड़ों रुपये की कई प्रॉपर्टी है. सांताक्रुज की कमर्शियल प्रॉपर्टी के अलावा उनके पास पनवेल में फार्महाउस भी है.
दीवाली पर आएगी ‘टाइगर 3’
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दीवाली पर रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को 27 सितंबर को यश चोपड़ा की 91वीं जयंती पर रिलीज करने की योजना बनाई है. टाइगर तीन को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है.