सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी में राजनाथ सिंह ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहें.

इससे पहले राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए .

सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और उन्होंने आजादी के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेरा युवा भारत’ कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं, जहां देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए मंच और मौका मिलेगा. मैं युवाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करता हूं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की ढेरों शुभकामनाएं. आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सभी ‘सरदार साहब’ के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं.”

Related Posts