लखनऊ, पीजीआई के डॉक्टरों ने रोबोट से पहले सफल गुर्दा प्रत्यारोपण करने में सफलता हासिल की है। नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी व एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों ने बाराबंकी निवासी 40 वर्षीय महिला का गुर्दा प्रत्यारोपण किया है।
महिला को गुर्दा उसकी माँ ने दिया है। प्रत्यारोपण के बाद महिला व उसकी माँ दोनों स्वस्थ हैं। महिला को अभी तीन से चार दिन अस्पताल डॉक्टरो की निगरानी में रखा जाएगा।
पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन बताते हैं कि प्रदेश में पहली बार रोबोट से गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया है। संस्थान में अब तक 200 ऑपरेशन रोबोट से हो चुके हैं।पीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. नारायण प्रसाद बताते हैं कि महिला को वर्ष 2019 में गुर्दा की समस्या हुई थी।
दिक्कत बढ़ने पर डायलिसिस करनी पड़ी। मां द्वारा गुर्दा दान करने की सहमति देने का बाद प्रत्यारोपण की तैयारियां शुरू की हैं।