अलवर, खैरथल में पुलिस लाइन के सामने से कार सवार बदमाश 26 लाख रुपए से भरा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए। चार बदमाशों ने 13 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम दिया और एटीएम को कार से बांधकर घसीट ले गए।
घटना के समय एटीएम बूथ पर न तो गार्ड था और ना ही वहां सायरन लगा हुआ था। घटना खैरथल में रीको औद्योगिक क्षेत्र के इस्माइलपुर रोड पर शनिवार रात करीब 2:30 बजे की है।
यह वारदात पुलिस लाइन के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें शनिवार रात 2:17 बजे एक कार एटीएम के पास आकर रुकी। कार से उतरे बदमाशों ने बाहर लगे बिजली के मीटर के तार काट दिए। सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया। इसके बाद रस्से से एटीएम को बांधकर कार से खींचकर उखाड़ लिया और 2:30 बजे एटीएम को कार से घसीटते हुए लेकर फरार हो गए। तेरह मिनट में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। ततारपुर थाना अधिकारी अंकेश चौधरी ने बताया कि एटीएम के पास ही चाय की दुकान है। संचालक राजकुमार अलसुबह चार बजे दुकान को खोलने पहुंचा तो देखा कि एटीएम का शीशा टूटा हुआ था। एटीएम का कवर साइड में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस और अन्य लोगों को दी। सूचना के बाद किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने बताया कि रविवार को अवकाश होने के चलते शनिवार को ही एटीएम में 28 लाख 50 हजार रुपए डाला गया था। जिसमें से करीब दो ढाई लाख रुपए निकले थे। एटीएम में 26 लाख 59 हजार 800 रुपए थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। घटना के समय एटीएम पर गार्ड नहीं था। सायरन भी नहीं होने की जानकारी बदमाशों को थी। बिजली का मीटर भी बाहर ही लगा हुआ था, जिसके तार काटकर वारदात को अंजाम दिया गया है। किशनगढ़बास डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की पहचान कर जल्द पकड़ लिया जाएगा।