उत्तर प्रदेश की 40 जिलों में भारी बारिश का रिजल्ट, जानिए क्या है IMD का पूर्वानुमान

लखनऊ, मॉनसूनी ट्रफ लाइन वापस लौटने के बाद कई जिलों में कहर बरपा रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान 40 जिलों में सामान्य से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

साथ ही पश्चिम यूपी के कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।खासतौर पर दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड से सटे जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार मौसमी परिस्थितियां वर्षा के अनुकूल हैं। मानसून की ट्रफ लाइन अपनी मूल स्थिति यानी यूपी के ऊपर सक्रिय होने से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। यह सिलसिला अभी तीन से चार दिन तक चलेगा। अगले दो दिन वेस्ट यूपी में कुछ स्थानों पर सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।

बीते 24 घंटों के दौरान लखनऊ, बहराइच, फुर्सतगंज(अमेठी) समेत प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मानसूनी ट्रफ लाइन यूपी के ऊपर से गुजर रही है। ऐसे में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही बारिश के दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इसके साथ कई जिलों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

Related Posts