रोडशो, पद यात्राओं, साइकिल, मोटर साइकिल और वाहन रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा, सार्वजनिक सभाओं को मिली अतिरिक्त छूट

नई दिल्ली,  चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए किए जाने वाले रोडशो, पद यात्राओं, साइकिल, मोटर साइकिल और वाहन रैलियों पर लगाए गए प्रतिबंध की अवधि को बढ़ा दिया है, लेकिन सार्वजनिक सभाओं के आयोजन के प्रतिबंधों में कुछ अतिरिक्त ढील दे दी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/relief-applications-made-for-permanent-driving-license-will-not-be-canceled/

रविवार को आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि खुले में सभाओं, बंद भवनों में सभाओं तथा रैलियों के संबंध में प्रतिबंधों में और ढील दी गई है, लेकिन बंद सभागारों की 50 प्रतिशत क्षमता और खुले मैदान की 30 प्रतिशत क्षमता के बराबर लोग ही इनमें शामिल हो सकेंगे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/irreparable-loss-to-hindustani-music-due-to-the-death-of-swara-kokila-lata-mangeshkar-great-personalities-of-india-including-prime-minister-expressed-grief/

आयोग ने पांच फरवरी को स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ चुनावी राज्यों में कोविड के हालात को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी। चुनावी राज्यों के मुख्य सचिवों ने कोरोना के मामलों और पॉजिटिविटी दर में आ रही लगातार गिरावट को देखते हुए सुझाव दिया था कि चुनाव प्रचार के लिए कुछ छूट दी जा सकती है। इसी के मद्देनजर प्रत्यक्ष सार्वजनिक सभाओ के नियमों में कुछ अतिरिक्त ढील देने का निर्णय लिया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/harsh-firing-took-the-life-of-an-army-soldier-the-accused-fled-from-the-scene-police-engaged-in-investigation/

इससे पहले आयोग ने 15 जनवरी, 22 जनवरी और 31 जनवरी को प्रत्यक्ष चुनाव प्रचार सभाओं को कुछ नियमों के साथ एक सीमा तक छूट दी थी । देश के पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव होना है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/india-became-world-champion-under-19-world-cup-2022-captured-bcci-showers-money-on-players/

Related Posts