लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. लखनऊ मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉनसून के प्रदेश समेत राजधानी लखनऊ में प्रवेश की तारीख तय हो चुकी है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, 19 जून से लेकर 21 जून के बीच मॉनसून उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग समेत दूसरे हिस्सों में प्रवेश कर सकता है.
मोहम्मद दानिश के मुताबिक, पहली बारिश अच्छी होने का पूर्वानुमान है. साथ ही बताया कि 17 जून से राजधानी लखनऊ और प्रदेश के दूसरे जिलों का मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. धूल भरी हवाएं चलेंगी. बादलों की आवाजाही रहेगी और कुछ जिलों में हल्की फुल्की बारिश भी होने का पूर्वानुमान है. 17 जून से प्रदेश में मौसम बदलने का मुख्य कारण गुजरात में चल रहा चक्रवात बिपरजॉय है. इसका असर 17 जून से लखनऊ समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में देखने के लिए मिलेगा. तापमान में हल्की गिरावट होगी जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी. मोहम्मद दानिश ने बताया कि 15 और 16 जून को उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नजर आ रहा है, लिहाजा वहां हल्की बारिश हो सकती है.