दिल्ली में कोरोना मामलों में रिकॉर्ड गिरावट , हजार जांच पर मिल रहे महज 2-3 मरीज

नई दिल्ली, दिल्ली में कोराना वायरस के ग्राफ में बेहद तेज गिरावट देखने को मिली है. अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर का कहर झेलने के बाद दिल्ली में कोरोना के मामले रोजाना अब 100-200 के करीब रह गए हैं. राजधानी में अनलॉक की प्रक्रिया के भी तीन हफ्ते हो गए हैं, लेकिन कोरोना के मामलों में गिरावट का रुख लगातार जारी है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 14 से 20 जून के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण सिर्फ़ 0.01% की रफ़्तार से बढ़ रहा है.

जबकि संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर 7,000 दिन तक पहुंच गई है. यानी 7 हज़ार दिनों में कोरोना के कुल मामले दोगुने हो रहे हैं.दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 14 से 20 जून के दौरान औसत पॉजिटिविटी रेट 0.22% रहा है. इसके मुताबिक, 1000 लोग कोविड जांच करवा रहे हैं तो केवल 2-3 लोग ही संक्रमित पाए जा रहे हैं. जबकि अप्रैल 2021 में एक समय ऐसा आया था जब 36% पॉजिटिविटी रेट हो गया था यानी 100 लोग टेस्ट करवा रहे थे तो 36 संक्रमित पाए जा रहे थे.

दिल्ली में कोरोना वायरस के रविवार को भी मामले 150 से भी कम रहे. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए जो कि 16 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे कम हैं. 16 फरवरी 2021 को राजधानी में 94 केस आए थे. वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.17 फीसदी हो गई है. 16 फरवरी 2021 को भी संक्रमण दर 0.17 फीसदी थी. रविवार को 7 मरीजों की मौत हुई थी.

Related Posts