नई दिल्ली, आरबीआई ने बताया है कि 19 मई 2023 तक जितने 2000 के नोट सर्कुलेशन में थे उसमें से 97.26 फीसदी बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। 19 मई तक 3.56 लाख करोड़ की वैल्यू के 2000 वाले नोट सर्कुलेशन में थे।
30 नवंबर 2020 तक केवल 9,760 करोड़ की वैल्यू के 2000 वाले नोट सर्कुलेशन में रह गए हैं। आरबीआई ने यह बात कही है।
आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था। केंद्रीय बैंक ने इसके पीछे क्लीन नोट पॉलिसी का हवाल दिया था। हालांकि, 2000 के नोट को अमान्य नहीं किया गया था। इसके बाद करीब 4 महीने का समय 2000 के नोट वापस करने या बदलवाने के लिए दिया गया था। पहले अंतिम तारीख 30 सितंबर रखी गई। बाद में बढ़कर 7 अक्टूबर किया गया। तब तक नोट किसी भी बैंक या आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस में बदले जा सकते थे।
अब 2000 रुपये के नोट आप आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस के जरिए भेज सकते हैं। इसके अलावा आप इंडिया पोस्ट के जरिए भी नोट को आरबीआई के ऑफिस भेज सकते हैं। ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि प्रक्रिया पूरी तरह सही हो और वैलिड पहचान पत्र के साथ होना चाहिए। पहचान पत्र में पैन कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस मान्य हैं। नोट जमा करने के बाद उतनी वैल्यू आपके अकाउंट में दिखने लगेगी।