लखनऊ, आज निशातगंज क्षेत्र के पेपर मिल कालोनी के आस-पास रहने जरूरन्तमन्दों को एक्शनएड द्वारा यूपी हेड खालिद चौधरी के मार्गदर्शन में कोविड-19 में आहत हुए घरेलू कामगार, एकल महिला परिवार की सहायता हेतु सूखा “राशन-किट” ( 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, एक लीटर कड़ाव तेल, 1 किलो चीनी, हल्दी, धनिया, मिर्च, नामक, नहाने और कपड़ा धोने का साबुन, सेनेटरी पैड, मास्क, सैनिटाईजर आदि) का वितरण किया गया ।
वितरण कार्यक्रम में एक्शनएड के समन्वयक मोहम्मद नसीर, आयशा शिक्षा संस्थान की अध्यक्ष तमन्ना रजा, विवेक कुमार सिंह, सलमान हैदर रिज़वी, फरहा अल्ताफ़ एंव सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल सिंह शामिल हुए और उनके द्वारा सभी लोगों को वैक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के उपाय बताए गए।