नई दिल्ली, राशन कार्ड धारकों के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है। अब राशन कार्डधारक पूरे देश में कहीं भी अपनी पसंद की किसी भी राशन डिपो पर जाकर ई-केवाईसी (E-KYC) करा सकते हैं।
यह नई व्यवस्था विशेष रूप से दूसरे प्रदेशों में रहने वाले मजदूरों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगी। जिन्हें पहले ई-केवाईसी के लिए अपने गृह जिले तक जाना पड़ता था।
खबरों की मानें, तो ई-केवाईसी के साथ ही राशन कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी। डीएफएससी अधिकारी ने बताया कि अब उपभोक्ता अपनी सुविधा के हिसाब से राशन डिपो होल्डर से संपर्क कर ई केवाइसी करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें केवल अपनी नजदीकी राशन के दुकान पर जाना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उपभोक्ता के पास राशन कार्ड नंबर और आधार होना अनिवार्य है, ताकि बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन किया जा सके। यह प्रक्रिया होने के बाद ई-केवाइसी डाटा विभागीय सर्वर पर डाला जाएगा।
ई-केवाईसी के फायदे
– राशन कार्ड ई- केवाईसी के माध्यम से अपडेट हो जाता है।
-ई-केवाईसी के माध्यम से परिवार के सभी वर्तमान सदस्यों को राशन कार्ड में जोड़ दिया जाता है।
-राशन कार्ड ई केवाईसी से सरकार के पास कार्डधारक की संपूर्ण जानकारी होती है।
-इसकी मदद से परिवार के सभी सदस्यों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है।