नई दिल्ली, आपके पास राशन कार्ड है क्या आप राशन कार्ड पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनाज का लाभ उठाते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. राशन कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
संबंधित विभाग की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा, लेकिन सवाल ये है कि क्या सरकार ऐसा कोई कदम उठाने जा रही है. ऐसी स्थिति में आपका राशन कार्ड रद्द न हो जाए, इसलिए आपको क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.
क्या सच में रद्दी हो जाएगा राशन कार्ड?
आपूर्ति विभाग की ओर से सख्त निर्देश जारी किये गये हैं कि अगर कोई भी राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी नहीं कराता है, तो उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा. यानी आपको हर हाल में अपने राशन कार्ड की eKYC करानी होगी. इसके लिए विभाग ने 1 दिसंबर 2024 की तारीख तय की है. अगर आपको नहीं पता है कि ई-केवाईसी कैसे होगा तो आपको हम इसी खबर में ये भी बता देते हैं.