नई दिल्ली, कोरोना महामारी की भयाभय त्रासदी झेल चुके देश के सामने तीसरी लहर के काले बादल मंडराने लगे हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 46 हजार 164 नए मामले सामने आये हैं और लगभग 607 लोग काल के गाल में समा गए।
केरल के आंकड़ों में 51 फीसदी का उछाल एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। इन आंकड़ों से परेशान राहुल गांधी ने लोगों को सचेत करते हुये ट्वीट किया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ”कोविड-19 के मामलों में वृद्धि चिंताजनक है। टीकाकरण को गति दी जानी चाहिए ताकि अगली लहर में महामारी के गंभीर प्रभाव से बचा जा सके। कृपया अपना ध्यान रखें क्योंकि भारत सरकार ‘बेचने’ में व्यस्त है।’
Rising #COVID numbers are worrying. Vaccination must pick up pace to avoid serious outcomes in the next wave.
Please take care of yourselves because GOI is busy with sales.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 26, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 महामारी के मामलों में बढ़ोतरी को चिंताजनक करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि टीकाकरण की गति तेज करने की जरूरत है ताकि अगली लहर में महामारी के गंभीर प्रभाव से बचा जा सके। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की और राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए यह आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस समय ‘बेचने’ में लगी हुई है।