बजट पर बोले राहुल गांधी, ये है कुर्सी बचाओ बजट, NDA बचाओ योजना, जानिए विपक्ष ने दिए क्या रिएक्शन

नई दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है.

इस बजट में युवाओं के रोजगार, किसानों, उद्यमियों और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान हुए हैं. एक तरफ जहां मोदी सरकार के मंत्री बजट की जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं विपक्ष ने इसको निराश करने वाला बताया. वित्त वर्ष 2024-25 का बजट विपक्ष को कितना पसंद आया है, चलिए दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया से जानते हैं.

NDA को बचाने वाला बजट: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर लिखा, कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का नकलची बजट. मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी “रेवड़ियां” बांट रहा है, ताकि NDA बची रहे.

राहुल गांधी बोले- कुर्सी बचाओ बजट

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, यह कुर्सी बचाओ बजट है. उन्होंने कहा कि सहयोगियों को खुश करें, अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे. अपने मित्रों को खुश करें, आम भारतीय को कोई राहत नहीं.

जब तक पक्की नौकरी नहीं तब तक लाभ नहीं: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ग्यारहवें बजट में बेरोज़गारी-महंगाई, किसान-महिला-युवा का मुद्दा नौ दो ग्यारह हो गया है. उन्होंने बजट पर कहा, जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा.

Akhilesh Yadav Tweet

GST का पैसा लेकर हमें ही नहीं दिया: ममता

वहीं ममता बनर्जी ने विधानसभा के अंदर बजट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बंगाल को पूरी तरह से वंचित रखा गया है. सरकार एक को दे रही है और दूसरे को नहीं ऐसा नहीं करें. संविधान के अनुसार, आप किसी को वंचित नहीं रख सकते. बंगाल बहुत बड़ा राज्य है, फूड सब्सिडी नहीं है लेकिन गोल्ड में सब्सिडी दे रहे हैं. हमारा ही GST का पैसा ले जाकर हमें नहीं दे रहे.

जनता के प्रमुख मुद्दों के बारे में कुछ भी नहीं सुना: शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय बजट पर कहा, यह एक निराशाजनक बजट है, मुझे आम लोगों के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों के बारे में कुछ भी सुनने को नहीं मिला. आम लोगों की आय में सुधार के लिए उठाए गए किसी भी कदम का अपर्याप्त उल्लेख था. जब बात गंभीर आय असमानता की आती है तो सरकार की ओर से हमें बहुत कम देखने को मिलता है.

उम्मीदें कम और मायूस करने वाला बजट: मायावती

इनके अलावा बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, संसद में आज पेश हुआ बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर और धन्नासेठों के लिए है. ये अच्छे दिन की उम्मीदों वाला कम और मायूस करने वाला ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि देश में जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन छाया हुआ है.

झुंझुना से बिहार में कुछ नहीं होगा: राबड़ी देवी

वहीं बिहार पूर्व मुख्यमंत्री व RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, मोदी सरकार जनता को ठगने का काम करती है. बजट में बिहार को 26 हजार करोड़ आवंटित किए जाने पर उन्होंने कहा, झुंझुना है इससे कुछ नहीं होगा.

मंहगाई पर काम नहीं करना चाहती सरकार: डिंपल यादव

मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव बजट पर कहा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ होना चाहिए था, (बजट में) कुछ भी नहीं है. किचन का ध्यान नहीं रखा गया है, क्योंकि सरकार मंहगाई पर काम नहीं करना चाहती.

Related Posts