तिरुपति लड्डू विवाद पर बोले राहुल गांधी, प्रसाद के अपवित्र की खबरें परेशान करने वाली हैं

नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश में तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर के प्रसाद में मिलावट की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने कहा कि प्रसाद के अपवित्र होने की खबरें परेशान करने वाली है.

भगवान बालाजी भारत और दुनिया भर में लाखों भक्तों के लिए पूजनीय देवता हैं.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आगे कहा कि भारत भर के अधिकारियों को हमारे धार्मिक स्थानों की पवित्रता की रक्षा करनी होगी. यह मुद्दा हर भक्त को आहत करेगा और इस पर गहराई से विचार करने की जरूरत है. इस मामले को लेकर आंध्र प्रदेश कांग्रेस ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है.

https://x.com/RahulGandhi/status/1837143762138448035?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837143762138448035%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

प्रसाद के लिए बनने वाले लड्डू के घी में मिलावट का मामला बुधवार को सामने आया. राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए दावा किया था कि राज्य की पिछली सरकार ने तिरुपति मंदिर को भी नहीं बख्शा. सीएम ने दावा किया कि प्रसाद के लिए जो लड्डू बनने हैं उसमें घटिया सामग्री और पशु की चर्बी का इस्तेमाल किया.

पूर्व सीएम ने दावे को बताया गलत

हालांकि, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सीएम के दावे को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजनीति के लिए भगवान का इस्तेमाल कर रहे हैं. प्रसाद के आने वाले घी की बोर्ड की ओर से तीन बार जांच की जाती है उसके बाद ही इस्तेमाल की अनुमति मिलती है. मौजूदा सरकार अपने 100 की नाकामियों को छिपाने के लिए इस तरह का दावा कर रही है.

‘ध्यान भटकाने की राजनीति’

पूर्व सीएम रेड्डी ने कहा, ‘यह ध्यान भटकाने की राजनीति है. एक तरफ लोग चंद्रबाबू नायडू के 100 दिन के शासन को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वे पूछ रहे हैं कि उनके ‘सुपर सिक्स’ (चुनावी वादों) का क्या हुआ. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह मनगढ़ंत कहानी रची जा रही है.’

कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी के कथित उपयोग के पीछे एक साजिश है. उन्होंने मांग की कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Related Posts