भारत में आज से बदल जाएंगे क्वारंटाइन के नियम , जानिए क्या है नई गाइड लाइन

नई दिल्ली, भारत सरकार ने पूरी तरह से टीकाकरण वाले विदेशी यात्रियों को टेस्टिंग और क्वारंटाइन के बिना ही एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत दे दी है। ये आज यानी सोमवार (25 अक्टूबर) से लागू हो गया है।

हालांकि ये इजाजत सिर्फ उन्ही देशों के यात्रियों को भारत ने दी है, जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा अनुमोदित कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है। डब्ल्यूएचओ एप्रूव्ड कोरोना वैक्सीन लेने वाले यात्रियों को अब एयरपोर्ट पर कोरोना जांच और क्वारंटाइन के लिए नहीं रोका जाएगा। हालांकि यात्रियों को कोरोना जांच की एक निगेटिव रिपोर्ट एयरपोर्ट पर दिखानी होगी।

इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए बुधवार को जारी संशोधित दिशानिर्देशों के मुताबिक बाहर से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देनी होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए ये नए दिशानिर्देश इस साल 17 फरवरी को और उसके बाद जारी किए गए अन्य सभी दिशानिर्देशों की जगह लागू किए जाएंगे। नई गाइडलाइन में जो नियम हैं, उसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भारत आने पर कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

Related Posts