सीतापुर, उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सरेआम हुए डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई. डबल मर्डर में हमलावरों ने दंपति की पहले लाठी डंडों से पिटाई की उसके बाद धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी.
हत्या की सूचना मिलते ही एसपी चक्रेश मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डबल मर्डर की सनसनीखेज वरादात हरगांव थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव की है. हत्या के पीछे प्रेम संबंध में लड़की भगा ले जाने का मामला सामने आया है.
शुक्रवार की शाम अब्बास अली, निवासी राजेपुर हरगांव बाजार से आकर घर के बाहर बैठा था तभी गांव का ही पड़ोसी शैलेन्द्र जायसवाल, उसका पिता रामपाल अपने बहनोई पल्लू निवासी उदनापुर कला व शैलेन्द्र की माता का अब्बास अली व उसकी पत्नी से विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि रामपाल के परिजनों ने पहले तो लाठी डंडों से प्रहार कर दिया उसके बाद धारदार हथियार लेकर अब्बास और उसकी पत्नी कशरूँ निशां पर हमला कर दिया. हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि मृतक दम्पत्ति के बेटे शौकत के रामपाल की बेटी रूबी के नाजायज सम्बन्ध थे. शौकत सन 2020 में रूबी को भगा ले गया था. उस समय रूबी नाबालिग थी. मामला दर्ज कर पुलिस ने शौकत को जेल भेज दिया था, जिसके बाद बीते जून माह में फिर वह विवाहित रूबी को भगा ले गया. घरवालों ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया लेकिन अब रूबी बालिग हो चुकी थी . उसने अपना बयान भी शौकत के पक्ष में दे दिया, जिससे उस मामले में शौकत पर कोई दोष सिद्ध नहीं हो सका.
कुछ दिन बाद पुराने मामले में शौकत को जेल जाना पड़ा. पिछले बुधवार को ही वह जेल से छूट कर आया था. ग्रामीणों के अनुसार फिर से प्रेमी -प्रेमिका के भाग जाने की खबर है. इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास भी कर रही है.