लखनऊ, देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस फिर से पटरी पर लौटने जा रही है। सात अगस्त से आईआरसीटीसी ट्रेन को चलाएगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आईआरसीटीसी केप्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है। तेजस हफ्ते में चार दिन चलाई जाएगी।
4 अक्टूबर, 2019 को देश की पहली कारपोरेट तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से नई दिल्ली के बीच शुरू की गई थी। जिसके संचालन की बागडोर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी को सौंपी गई। लेकिन गत वर्ष कोरोना संक्रमण केपैर पसारते ही 19 मार्च से तेजस एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया था।
हालांकि, तेजस के साथ सभी मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी बंद था।
इसके पांच महीने बाद ट्रेनों को फिर से चलाया जाने लगा। इसके तहत फेस्टिवल सीजन यानी दशहरे से पहले यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी ने 17 अक्टूबर से तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया। लेकिन त्यौहार खत्म होते ही यात्रियों की संख्या घट गई और खर्च निकालना मुश्किल हो गया, जिससे तेजस के पहियों को विराम दे दिया गया।
ट्रेन लम्बे समय तक बंद रही, फिर आईआरसीटीसी ने होली के मद्देनजर 14 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस को चलाना शुरू किया। लेकिन ट्रेन में यात्रियों का रुझान बिलकुल वैसा ही रहा, जैसा दीपावली के बाद था। यानी ट्रेन को यात्री मिलने ही बंद हो गए, जिससे फिर ट्रेन को रोकना पड़ गया और संचालन बंद कर दिया गया।
गत 4 अप्रैल से तेजस का संचालन बंद कर दिया गया था। अब जब कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई तो आईआरसीटीसी फिर से तेजस को चलाने की तैयारी कर रही है। सात अगस्त से तेजस एक्सप्रेस (82501/02) लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच दौड़नी शुरू होगी। यह हफ्ते में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार व सोमवार को चलाई जाएगी।
ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर नई दिल्ली दोपहर 12.25 बजे पहुंचती है। वापसी में नई दिल्ली से तेजस एक्सप्रेस दोपहर 3.40 बजे चलकर रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचती है। लखनऊ जंक्शन नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के साथ-साथ मुंबई अहमदाबाद तेजस भी सात से शुरू की जाएगी।