हासन, टमाटर की कीमतें 100 रुपए प्रति किलो से पार जाने के बाद कर्नाटक के हासन जिले में टमाटर की चोरी की खबर सामने आई है। कुछ अज्ञात लोगों ने एक खेत से करीब 1.5 लाख रुपए के टमाटर चुराकर भाग गए।
गोनी सोमनहल्ली गांव के किसान खेत पर पहुंचने पर टमाटर के गायब होने से हैरान रह गए। उसके बाद उन्होंने हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि राज्य के हसन जिले के हलेबीडु तालुक के गोनी सोमनहल्ली गांव के एक किसान के खेत 1.5 लाख रुपए के टमाटर की चोरी हो गई। किसान सोमशेखर पिछले तीन साल से अपने खेत में टमाटर उगा रहे हैं।
किसान के मुताबिक चोर करीब 50-60 बैग लेकर खेत में घुसे और उनमें करीब डेढ़ लाख के टमाटर भरे और लेकर भाग गए। इससे कुल डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ। घटना का पता तब चला जब सोमशेखर का बेटा धरानी बुधवार सुबह खेत पर पहुंचा। सोमशेखर की पत्नी पर्वतम्मा ने कहा कि हमारे पास केवल दो एकड़ कृषि भूमि है और पिछले तीन वर्षों से भारी वर्षा, जलवायु परिस्थितियों और बीमारी के कारण कोई फसल नहीं हो सकी है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार, हम दो एकड़ जमीन पर टमाटर उगाने में कामयाब रहे, लेकिन अब आधी उपज चोरी हो गई है। इसके अलावा, टमाटर के पौधे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे हमारे पास अब कोई और उपज नहीं बची।
हलेबीडु पुलिस इंस्पेक्टर शिवना गौड़ा पाटिल के हवाले से एचटी ने लिखा कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद हम घटना स्थल पर गए। हमने ग्रामीणों से चोरी के बारे में कुछ जानकारी जुटाई है। हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।
टमाटर की चोरी ऐसे समय में हुई है जब पूरे भारत में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। देश के कुछ हिस्सों में टमाटर 100-120 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। दाम बढ़ने के यह कई कारण हैं। जिनमें बेमौसम बारिश के कारण उत्पादन में गिरावट और मांग में वृद्धि शामिल है।