नई दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली स्थित अटल समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति के अलावा उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अटल समाधि स्थल पहुंचे और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य भाजपा नेता भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अटल समाधि स्थल पहुंचे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई नेता श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी को देश के शीर्ष नेता और भारतीय जनता पार्टी के फाउंडेशन मेंम्बर के दौर पर जाना जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री की मृत्यु 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के चलते हो गई थी। उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी 93 वर्ष के थे।
अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। पहली बार वह 1996 में कुछ समय के लिए पीएम बने इसके बाद 1998 से 2004 के बीच दो बार प्रधानमंत्री बने। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को हुआ था इस दिन को गुड गवर्नेंस डे के तौर पर मनाया जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी को 2014 में भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।