OPS को लेकर देश भर में एक बार फिर हड़ताल की तैयारी, रेलवे से लेकर हर सरकारी दफ्तर सब रहेगा बंद!

नई दिल्ली, हिंदुस्तान में ‘पुरानी पेंशन’ को शुरु करवाने के लिए काफी वक्त से संघर्ष कर रहे कर्मचारी संगठनों ने मोदी सरकार को ओपीएस लागू करने के लिए छह हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस अवधि में पुरानी पेंशन शुरू नहीं की गई तो देशभर में अनिश्चितकालीन स्ट्राइक शुरू हो जाएगी।

ऐसे में रेलवे परिचालन और रक्षा क्षेत्र के उद्योगों के साथ साथ सारे सरकारी विभागों में काम बंद रहेगा. बीते कल को राजधानी दिल्ली में हुई नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनजेसीए) के अधिकारियों की मीटिंग में ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. मीटिंग की अध्यक्षता एनजेसीए संयोजक शिवगोपाल मिश्रा ने की. केंद्र सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल का नोटिस देने और स्ट्राइक की तारीख की घोषणा करने के लिए दो दिनों के भीतर एक समिति का गठन किया जाएगा।

आपको बता दें कि केंद्र एवं अलग अलग राज्य सरकारों के कर्मचारी, पुरानी पेंशन बहाली के लिए पिछले साल से ही विरोध कर रहे हैं। कर्मचारी संगठनों ने अलग अलग तरीकों से अपनी बात, सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

Related Posts