रह गए प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता को मिली दिल्ली की कमान, जानिए कौन कौन हैं संभावित मंत्री

नई दिल्ली, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के साथ छह विधायक मंत्री पद की आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. इनमें प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा, आशीष सूद और पंकज सिंह के नाम शामिल हैं.

प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है. कपिल मिश्रा करावल नगर से विधायक बने हैं. मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन से विधायक हैं. आशीष सूद जनकपुरी से विधायक हैं. पंकज सिंह विकासपुरी से विधायक हैं. वहीं रविंद्र इंद्रराज बवाना से विधायक चुने गए हैं.

संभावित मंत्रियों का सामाजिक समीकरण

प्रवेश वर्मा जाट चेहरा हैं. सिरसा बीजेपी के बड़े सिख चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं. रविंद्र इंद्रराज बीजेपी का दलित चेहरा हैं. कपिल मिश्रा ब्राह्मण चेहरा हैं और आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए थे. आशीष सूद पार्टी के सीनियर नेता और पंजाबी चेहरा हैं. इस समय गोवा के प्रभारी और जम्मू कश्मीर के सह-प्रभारी हैं. पंकज सिंह पूर्वांचली चेहरा हैं.

दिलचस्प है कि प्रवेश वर्मा, सिरसा, रविंद्र इंद्रराज और आशीष सूद इन तीनों नेताओं का ही नाम सीएम की रेस में लिया जा रहा था. लेकिन आखिर में शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग गई.

प्रवेश वर्मा ने रखा रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव

बुधवार (19 फरवरी) को बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई. प्रवेश वर्मा मंच पर पहुंचे और उन्होंने ही रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा. इसके बाद वहां मौजूद बीजेपी के सभी विधायकों ने इस पर सहमति जता दी. रेखा गुप्ता को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया.

बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने पार्टी विधायकों के साथ दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. विधायकों के समर्थन वाला खत एलजी को सौंपा गया जिसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का न्योता दिया. 20 फरवरी को दिल्ली की रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Related Posts