मीडिया में जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए प्रसार भारती ने आवेदन मांगे, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

लखनऊ, प्रसार भारती ​में नौकरी करने के इच्छुकों के लिए बेहद शानदार खबर है. दूरदर्शन समाचार लखनऊ में अनुबंध के आधार पर कंटेंट एक्जीक्यूटिव, वीडियो पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट, पैकेजिंग असिस्टेंट, ब्रॉडकास्ट एक्जीक्यूटिव, बुलेटिन एडिटर और अन्य पदों पर भर्ती करेगा. जिसके लिए उसने आवेदन मंगाएं हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/bsnl-launched-a-powerful-plan-will-get-150-days-validity-in-197-2-gb-data-with-unlimited-calling/

इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि ​अलग-अलग हैं, जिसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट​ (Official Site)​ https://prasarbharati.gov.in/ की साहयता ले सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 27 पद भरे जाएंगे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/samsungs-three-new-smart-phones-equipped-with-1tb-storage-and-12-megapixel-periscope-zoom-lens-know-what-are-the-special-features/

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डिग्री, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पत्रकारिता में डिग्री / पीजी डिप्लोमा और हिंदी और अंग्रेजी में प्रवीणता पूरी करनी चाहिए. उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में 2 साल के अनुभव के साथ फिल्म और वीडियो संपादन में व्यावसायिक डिप्लोमा और एडोब प्रीमियर और एफसीपी पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

https://aamawaz.dreamhosters.com/potato-peels-are-effective-in-darkening-white-hair-know-the-right-method-to-use/

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले और सभी आवश्यक दस्तावेज रखने वाले उम्मीदवारों को दूरदर्शन केंद्र लखनऊ में साक्षात्कार और कौशल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/cold-wave-will-increase-cold-wave-in-uttar-pradesh-imd-issued-alert/

इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी डीडी न्यूज, दूरदर्शन केंद्र, 24अशोक मार्ग, लखनऊ, पिन कोड – 226001 में आयोजित होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू (आवेदन संख्या के साथ) के लिए आ सकते हैं. इस दौरान अभ्यर्थियों को सभी सम्बंधित दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे.

Related Posts