सोमवार को औंधे मुंह गिरी प्रभास की फिल्म, ओवरसीज में भी हाल बुरा

मुंबई, ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष देश और दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है। प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म ने यहां अपने पहले वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया, वहीं पहले सोमवार से फिल्म औंधे मुंह गिरती दिखी है। इतने बड़े बजट की फिल्म की साथ ऐसा काफी कम ही देखा गया है।

ओपनिंग वीकेंड में जबर्दस्त स्कोर करने के बाद सोमवार यानी चौथे दिन ऐसे आंकड़ों के संकेत अच्छे नहीं हैं। जाहिर है फिल्म की कमाई पर निगेटिव प्रतिक्रियाओं का काफी प्रभाव पड़ा है।

चार दिनों का कुल कलेक्शन

आंकड़ों की बात करें तो, चौथे दिन आदिपुरुष हिंदी ने 9 करोड़ तक की कमाई की है। इससे पहले रविवार को फिल्म का कलेक्शन 38 करोड़ का था। चार दिनों में फिल्म ने कुल 122-123 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। लेकिन पहले दिन (37.25 करोड़) के मुकाबले फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन में 75 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है.. जो निर्माताओं के लिए चिंता का विषय साबित हो सकती है।

वहीं, ओवरसीज में फिल्म का कलेक्शन खास नहीं रहा। वर्ल्डवाइड फिल्म का कुल कलेक्शन 400 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है। लेकिन चिंताजनक बात है कि हर दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है। हालांकि हिंदी में यह इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। फिलहाल आदिपुरुष से ऊपर ये फिल्में हैं- पठान (525 करोड़), द केरल स्टोरी (242 करोड़) और तू झूठी मैं मक्कार (147 करोड़)।

दर्शकों ने नकार दी फिल्म

आदिपुरुष में रामायण के किरदारों के चित्रण से लेकर फिल्म के संवाद और वीएफएक्स तक को.. दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है। ट्रेड पंडितों की मानें तो हिंदी में अब फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 160-170 करोड़ तक पहुंच सकता है।

Related Posts